Site icon thejansatta.com

डीपीबी एस कॉलेज अनूपशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा

आज दिनांक 13-02- 2024 को डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह के नेतृत्व में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। तृतीय दिवस के कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी के लाइव कार्यक्रम के प्रसारण के साथ किया गया। सभी विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना। तदनंतर सभी स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। तदनंतर द्वितीय सत्र में अनूपशहर स्थित मस्तराम घाट पर सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए तथा मस्तराम घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलते हुए घाट पर विद्यमान व्यक्तियों से मां गंगा एवं समीपवर्ती घाटों को स्वच्छ रखने हेतु निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सोहन आर्य ने किया। इस अवसर पर डंबर सिंह एवं स्वयंसेवकों में तेजवीर, विमल, नितिन, अरुण, रोहित, उषा, शिवानी, मुस्कान, प्रेरणा, रेखा, लवी इत्यादि उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट

Exit mobile version