More
    HomeNationalभाभी-देवर के अवैध सम्बंध का तब खुला राज जब 4 महीने की...

    भाभी-देवर के अवैध सम्बंध का तब खुला राज जब 4 महीने की गर्ववती हुई , शिकायतकर्ता शकुंतला ने किया हैरान करने वाला खुलासा!

    उत्तरप्रदेश: गोरखपुर के खान मुलमेड को मामला सामने आया महिला जिसमें बुजर्ग महिला लछमीना कनोजिया को उसी के बेटा बहु व पति परेशान करते है और कई बार जान से मारने के भी कोशिश कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ देवर भाभी दोनों के बीच अवैध सम्बंध थे और देवर प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच सम्बन्ध बने भाभी (मनीषा कनोजिया) 4 महीने की गर्ववती हुई और देवर ने अपनी हो माँ का गला दबाकर हत्या करने की कई बार कोशिश कर चुके हैं शकुंतला ने बताया की एक बार माँ के खाने में जहर डाल कर मारने की भी कोशिश की जा चुकी हैं। तथा उसने बताया की मेरी माँ पिछले दो साल दे दर-दर भटक रही हैं और देवर भाभी उसके खून के प्यासे बने हुए हैं।

    महिला की हत्या का प्रयास देवर भाभी ने किया। दोनों के बीच अवैध सम्बंध थे। शकुंतला कनोजिया ने इनका पर्दाफाश किया। गोरखपुर के निवासी शकुंतला ने बताया की मेरा भाई अपने काम से विदेश गया हैं वहीं दूसरी तरफ मनीषा और मेरे छोटे भाई से अवैध सम्बन्ध हैं और दोनों मेरी माँ की जान से मारने की धमकी देते हैं।

    शुरुआत से ही शकुंतला के शक की सुई किसी परिचित पर ही टिकी हुई थी। वहीं माँ ने उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने व पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देने और मदद की गुहार लगाई हैं

    पुलिस नहीं कर रही कोई रिपोर्ट दर्ज आरोपी भाई भाभी कभी भी दे सकते हैं जुर्म को अंजाम

    आरोपी सर्वेश कनोजिया के अपनी भाभी सहित किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध थे, जिसका उसकी भाभी ने विरोध किया और इस बात को लेकर परिवार में कई बार झगड़ा हो चुका था।

    क्या कहती हैं शकुंतला :  शकुंतला ने मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगी हैं क्योंकि भाई भाभी के अवैध सम्बन्ध बने मुसीबत का सबब और शकुंतला की जान से मारने की देते हैं धमकी उसने बताया की उसके भाई पापा और भाई उसकी माँ को मार डालना चाहते हैं आगे मेरी माँ को भविष्य में कुछ होता हैं तो इसके जिम्मेदारी मेरी भाई सर्वेश और भाभी मनीषा की हो होगी।

    ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img