More
    HomeNationalnashe ki हालत में युवती ने अलीगढ़ से आकर किया बुलन्दशहर में...

    nashe ki हालत में युवती ने अलीगढ़ से आकर किया बुलन्दशहर में प्रेमिका कत्ल

    बुलंदशहर में एक होटल में प्रेमी का शव लटका मिला। बताया जाता है कि युवक प्रेमिका के साथ होटल आया था। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके थोड़ी देर बाद उसका शव लटका मिला। युवक के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है।

    शव मिलने के बाद होटल का स्टाफ भी फरार हो गया। पुलिस ने जांच की तो रूम से नमकीन के पाउच मिल हैं। पुलिस ने प्रेमिका और युवक के दोस्त को हिरासत में ले लिया है। मामला नगर के मोहल्ला पक्का बाग का है।

    कोतवाली निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया- 23 साल के तुषार सैनी पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजू सैनी निवासी मोहल्ला पक्का बाग छांसियावाड़ा का अलीगढ़ की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग था। बीते दिन तुषार ने होटल में रूम बुक कर अलीगढ़ से अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया था।

    जहां प्रेमिका से कहासुनी के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के बाद प्रेमिका ने फोन करके प्रेमी के दोस्त को जानकारी देकर मौके पर बुलाया था। होटल कर्मियों ने सुसाइड की जानकारी दी। उसके बाद स्टाफ फरार हो गया।

    नशे में धुत मिली प्रेमिका

    फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान नमकीन के पाउच समेत कई नमूने एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमिका को नशे की हालत में पाया गया है। मृतक के दोस्त और प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक नगर स्थित बाबा मोबाइल शॉप पर काम करता था।पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने प्रेमिका पर तुषार की हत्या करने का आरोप लगाया है। लेकिन कोई तहरीर नहीं दी गई है। शनिवार सुबह पुलिस ने दस्तावेज कब्जे में लेकर होटल पर ताला लगा दिया है

    ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी खुर्जा की रिपोर्ट।

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img