More
    HomeNationalहिंदू मुस्लिम सभी मोहर्रम के जुलूस में एक साथ कर्बला तक पहुंचकर...

    हिंदू मुस्लिम सभी मोहर्रम के जुलूस में एक साथ कर्बला तक पहुंचकर धर्म की दीवार को तोड़ा

    बलुआ काकन धोबनिया धापी बौरिया बागमारा सिकटिया ने मिल कर मोहर्रम का जुलूस शांति एवं सोहार्द पूर्वक माहोल मे मनाया गया करवला सिकटिया हाट में ताजिया के साथ चिन्हत स्थल पर पहुच कर अपना करतब दिखा कर वापस अपने अपने घर को लोट गए जिस में पंचायत के सरपंच मोईनुद्दीन मोईज नवाज सुफियान अमीन बाबुल आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी एवं अपने , सहयोगियों के साथ मोहर्रम के जांगियों को सफल बनाते हुए नजर आए सभी अपने अस्तर से सहयोग कर रहे थे की तरह की किसी तरह की कोई अपरिय घटना होने की कोई संभावना नहीं था सभी धर्म के लोग अपनी दुकानदारी करके मेल मिलाप का परिचय दिया बिना भेदभाव हिंदू मुस्लिम सभी मोहर्रम के जुलूस में एक साथ कर्बला तक पहुंचकर धर्म की दीवार को तोड़ा अंत में सभी अपने घर को इस उम्मीद के साथ गए की कल अंतिम बार कर्बला पहुंच कर मुहर्रम त्यौहार को समाप्त करेगा और उम्मीद है कि कल भी किसी की घटना की कोई संभावना नहीं है , यह त्यौहार अरबी महीना के मोहर्रम के दसवीं तारीख को मनाया जाता है अल्लाह के अंतिम पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे की याद में मनाया जाता है |

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img