Site icon thejansatta.com

डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान के बाद PM मोदी का सामने आया जवाब, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान के बाद PM मोदी का बयान सामने आया है। PM मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।”

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बयान दिया था?
व्हाइट हाउस में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं मोदी के साथ हमेशा मित्रवत रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।”

राष्ट्रपति ट्रंप से भारत को खोने संबंधी उनके ट्रुथ सोशल पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है। जैसा कि आप जानते हैं, मेरी (भारतीय प्रधानमंत्री) मोदी के साथ बहुत अच्छी बनती है। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे, हम रोज गार्डन गए थे।”

भारत और अमेरिका के बीच चल रहा है व्यापारिक तनाव
ट्रंप की हाई टैरिफ की नीति की वजह से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव चल रहा है। दरअसल ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। ट्रंप की इस नीति से भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है और जनता ट्रंप की आलोचना कर रही है। वहीं विपक्षी भी इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर रवैया अपना रहे हैं।

ऐसे दौर में ट्रंप का पीएम मोदी को दोस्त कहना और पीएम मोदी द्वारा ट्रंप को धन्यवाद देना चर्चा में बना हुआ है।

लोगों का कहना है कि ट्रंप और मोदी का इस तरह एक दूसरे के प्रति नरम होना और बयान के जरिए दोस्ती की बात करना एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है। अब नया सवाल ये है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाएंगे या नहीं?

Exit mobile version