Site icon thejansatta.com

अनूपशहर मस्तराम घाट पर एक छात्र नहाते टाइम डूब गया

अपने गांव के बाबा के अंतिम संस्कार, मे आया था मस्तरामघाट पर लड़का
उम्र 18 वर्ष कक्षा 12 इसी साल पास किया था
तीन भाई तीन बहन
यह सबसे छोटा भाई था
शिवेंद्र पिता का नाम कांति शर्मा गांव बुखारीपुर जिला अमरोहा थाना आदमपुर तहसील हसनपुर का है
सूचना पर एसडीएम नवीन कुमार व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर,ने मौके पर पहुंचकर रेश्कयू ऑपरेशन शुरू कराया है पीएससी फ्लड, प्लाटून के जवान व स्थानीय गोताखोर तलाशी में जुटे हुए हैं
घर वालों को सूचना देकर
गांव वालों ने परिजनों को सूचना दे दी है

रिपोर्टर गगन कुमार

Exit mobile version