More
    HomeNationalतीनो ताकिया के बड़े साहब का जुलूस निकाला गया

    तीनो ताकिया के बड़े साहब का जुलूस निकाला गया

    देवास : पीपलरावाँ बस स्टैंड से डीजे पर कवाली बजाते हुए बड़े साहब को लेने गए थे। वहां से बुधवरिया बाजार से तीनो ताकिया के जुलूस 12 बजे से चालू हुआ। जिसमें बड़े साहब का जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में सभी महिलाओं,लोगो की भीड़ लगी हुई थी जिसमे बड़े साहब का जुलूस देखने दूर दूर से लोग आए।तीनों तकिया के बड़े साहब का जुलूस में या हुसैन के नारों से गूंज उठा, मालीपुरा से होते हुए , इतवारी बाजार  से श्री राम मार्केट से पीपलरावाँ बस स्टैंड पर पहुँचे।  जहां पर अखाड़ा के उस्तादों  ने अपने अपने हैरत अंगेज करतब दिखाए।सभी लोगो ने बडे़ साहब को अगरबत्ती जलाई गई, ओर लुबान दिया गया। तीनो ताकिया के ताजिये कर्बला पहुँचे बड़े तकिया के सदर फिरोज शेख अजहर पठान ने इस्तकबाल किया, टीआई कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक गणेश जटिया,व पार्षदों का इस्तकबाल किया, वही बुधवरिया बाजार के सदर ने इस्तकबाल किया, लोगो ने शरबत पिलाया  ,। बस स्टैंड से शाम 5:00 बजे हुसैन बावड़ी पर ताजिए ठंडे किए गए ।
    वही लोगों द्वारा अपनी की गई मन्नते पूरी होने पर ग्राम धंधेड़ा में लगभग 15 से 20 बच्चों का तुलादान किया गया जिसमें केले,, जलेबी मावा बाटी मिठाई आदि से तुलादान कर मन्नते पूरी की गई ।

    ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img