More
    HomeEntertainmentबिग बॉस के घर में 20 दिनों में ही हो गया बड़ा...

    बिग बॉस के घर में 20 दिनों में ही हो गया बड़ा खेला, 1 नहीं 2 कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर? इस हफ्ते बहेंगे आंसू!

    बिग बॉस-19 अपने तीसरे हफ्ते में चल रहा है और 20 दिनों में ही काफी मजेदार लम्हे देखने को मिले हैं। अब बिग बॉस-19 के घर में बड़ा खेला हो गया है और 1 नहीं बल्कि 2-2 इविक्शन की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि घर से 2 कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं। इस हफ्ते यानी वीकेंड के वॉर पर बिग बॉस-19 के घर में आंसुओं का बाढ़ आने वाली है। इन 2 कंटेस्टेंट की होगी विदाई?
    बता दें कि अब तक बिग बॉस-19 के घर में एक भी इविक्शन नहीं हुआ है और इस हफ्ते 1 नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स की विदाई की खबर सामने आ रही है। बीबी तक नाम का एक्स इकाउंट लंबे समय से बिग बॉस के घर की एक्सक्लूसिव खबरें देता रहा है। अब इसी चैनल ने दावा किया है कि पोलेंड की नतालिया और नगमा मिराजकर दोनों ही इस हफ्ते बिग बॉस-19 का घर छोड़कर जाने वाली हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों के इविक्शन पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। अब इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में दोनों कंटेस्टेंट्स घर के बाहर हो सकती हैं।

    अमाल मलिक बने घर के नए कैप्टन
    बता दें कि बीते रोज शुक्रवार के एपिसोड में घर वालों ने सबसे ज्यादा वोटों के साथ अमाल मलिक को नया कैप्टन बनाया है। इससे पहले कैप्टन्सी का ताज बसीर अली के सिर सजा था। अब अमाल को घर का नया कैप्टन बनाया गया है। हालांकि मृदुल भी कैप्टन बनने की रेस में थे लेकिन फाइनली अमाल मलिक के सिर कैप्टन का ताज सजाया गया है।

    सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे वीकेंड का वॉर
    बता दें कि आज वीकेंड का वॉर देखने को मिलने वाला है। हालांकि हफ्ते सलमान खान स्टेज से गायब रहेंगे। वहीं सलमान खान की जगह इस हफ्ते अक्षय कुमार और अरशद वारसी यहां पहुंचेंगे और वीकेंड के वॉर की कमान संभालेंगे। दोनों यहां अपनी फिल्म जॉली एलएलबी-3 फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेंगे और साथ ही वीकेंड के वॉर को भी होस्ट करेंगे। अब देखना होगा कि ये दोनों स्टार सलमान खान की जगह किन घरवालों की क्लास लगाएंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img