More
    HomeNationalआयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

    आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

    देवास आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन जिला अस्‍पताल में किया गया। कार्यशाला में सभी कार्यक्रम अधिकारियों को मैदानी स्तर पर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान मेला एवं जांच शिविर आयोजन की जानकारी नागरिकों देने के निर्देश दिये। ग्राम औेर शहरी क्षेत्र में आयुष्मान का अधिक से अघिक प्रचार-प्रसार किया जाये एवं कार्यशाला में सभी को शपथ भी दिलाई गयी। आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिले में निरन्तर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में प्रति मंगलवार और शुक्रवार आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर स्वास्थ्य कार्यक्रर्ता और ग्राम तर्दथ समिति के सदस्यों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही। स्कूलों में बच्चों को शालेय टीकाकरण कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के बारे में बताया जा रहा है।

    ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img