More
    HomeNationalप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा अपनी दैनिक स्थिति को दर्शाता हुआ।

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा अपनी दैनिक स्थिति को दर्शाता हुआ।

    देवास पीपलरावा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 40 गांव लगते हैं, किंतु अस्पताल की स्थिति खराब हो रही है। अस्पताल में साफ-सफाई नहीं हो रही है। प्रसुती के लिए आई महिलाओं के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले मेरा खुद का एक्सीडेंट हो चुका था का डॉक्टर की कमी के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करने को मजबूर होना । पड़ा इसी संबंध में डॉक्टर राव से जानकारी के लिए मोबाइल से संपर्क करना चाहा मोबाइल रिसीव करना कोई उचित नहीं समझा एक पत्रकार का मोबाइल का जवाब देना कुछ नहीं समझा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कोई आम नागरिक के साथ क्या हो सकता है अस्पताल में पदस्थ डाक्टर अस्पताल नहीं आते हैं और फोन भी रिसिव नहीं करते हैं। अस्पताल की मोटर भी 5 दिन से खराब पड़ी है, जिसके कारण मरीजों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। अस्पताल में डाक्टर नहीं होने से अस्पताल की अव्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। डाक्टर राव को नियमित अस्पताल भेजकर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग कि है

    इसी संबंध में देवास सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बेक से मोबाइल से संपर्क किया तो कहा गया कि मामला आपके सज्ञान में आया है तो मैं मामले को दिखाकर उच्च करवाई देंगे।

    ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

     

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img