More
    HomeNational14 साल की नाबालिग को 26 वर्षीय युवक ने भगाया, परिवार ने...

    14 साल की नाबालिग को 26 वर्षीय युवक ने भगाया, परिवार ने बेटी की वापसी के लिए लगाई गुहार

    पठानकोट के थाना डिवीजन नंबर दो में 14 साल की मनीषा कुमारी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मनीषा को 20 वर्षीय सोहित कुमार, जो भीखनपुर ग्राम पोस्ट कप सोना थाना शाहकुंड जिला भागलपुर का निवासी है, बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। घटना 8 सितंबर 2024 की है, जब रविवार को करीब 1:30 बजे मनीषा को आखिरी बार देखा गया था।

    मनीषा और सोहित दोनों पठानकोट के अंगूरा वाली बैग, शक्ति नगर में अपने मकान में रहते हैं और सोहित किराए के मकान में रहते थे, जिसका मकान मालिक ऋषि कुमार है। घटना के बाद से दोनों लापता हैं और पुलिस अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

    मनीषा के पिता फन्टूस मंडल और माता निभा देवी ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने सोहित को पकड़कर पुलिस के हवाले करने और उनकी बेटी मनीषा को सुरक्षित घर पहुंचाने की अपील की है।

    पीड़ित परिवार का स्थाई पता ग्राम नारायणपूर (टरेटा), पोस्ट सुलतान गंज, थाना सुलतानगंजा, जिला भागलपुर, बिहार है। अगर किसी को मनीषा या सोहित के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो वे 6283188227 पर संपर्क कर सकते हैं। मनीषा के पिता ने सूचना देने वाले को उचित इनाम दिलाने की भी घोषणा की है।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। परिवार और स्थानीय लोग मनीषा की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

     

    ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img