More
    HomeNationalदेवास जिले में 01 सितंबर से शुरू होगा पशु संगणना कार्य । 

    देवास जिले में 01 सितंबर से शुरू होगा पशु संगणना कार्य । 

    देवास उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग देवास ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार 01 सितम्बर 2024 से पशु संगणना का कार्य शुरु किया जाएगा। पशु संगणना का कार्य में देवास जिला अन्तर्गत आने वाले समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगणको द्वारा घर-घर जाकर 31 दिसम्बर 2024 तक सर्वे कर पशुओं की गणना की जाएगी। । उपसंचालक पशु पालन विभाग में पदस्थ डॉ प्रीती मकवाना जिला नोडल अधिकारी द्वारा पशु संगणना कार्य के लिए पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी / गौसेवक / मैत्री एवं पशु सखी, प्रगणक एवं सुपरवाईजरो को प्रशिक्षण दिया गया। उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग देवास ने जिले के समस्त पशु पालको से अनुरोध किया है कि पशुसंगणना हेतु अपनी सही जानकारी प्रगणको को उपलब्ध करायें ।

     ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img