More
    HomeNationalश्रावण मास के अतिम सोमवार को बाबा महाकाल की पालकी सजाकर...

    श्रावण मास के अतिम सोमवार को बाबा महाकाल की पालकी सजाकर भक्तों द्वारा जगह-जगह प्रसादी वितरण की गई ।

    देवास पीपलरावां। शिव बारात के साथ ही श्रावण के अंतिम सोमवार को महाकाल भक्त मण्डल के तत्वावधान में भगवान हाटकेश्वर की शाही सवारी निकाली गई।इतवारिया बाजार से रात्रि आठ बजे शुरू हुई सवारी में शिव बारात व भजन मंडलीयों के बीच बजरंग अखाड़े के पहलवान करतब दिखाते चल रहे थे। भगवान की सुसज्जित पालकी के साथ पहली बार नगर में आए नरसिंहगढ के बारेलाल बैंड की प्रस्तुतियां आर्कषण का केंद्र रही।सवारी में डीजे पर युवा जमकर थिरके। मालीयुवा ग्रुप व नाहर परिवार ने खिचड़ी,हरिहर मित्र मंडल, गोल्डन क्लब, कमलेश वैरागी,पाटीदार परिवार, राठौर समाज ने केला व फलाहार नमकीन का वितरण किया। रात्रि 12 बजे भावसार मोहल्ला स्थित कृष्ण मंदिर में हरिहर मिलन हुआ, जहां पुजारी सत्यनारायण जोशी ने भगवान का पूजन कर पेड़े बांटे। वहीं ब्राह्मण समाज ने मंच बनाकर सवारी का स्वागत किया। रात्रि 1 बजे नागर धर्मशाला में शिवाष्टक पाठ व महाआरती के बाद साई साई बोल मित्र मंडल द्वारा दूध की प्रसादी वितरित की। टीआई कमलसिंह गहलोत के साथ संपूर्ण थाना स्टाफ ने सुरक्षा व्यवस्था देखी।

    ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img