More
    HomeNationalहर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: बंथरा के एजुकेशन क्लासेस परिसर...

    हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: बंथरा के एजुकेशन क्लासेस परिसर में शान से हुआ ध्वजारोहण

    सरोजनीनगर | बंथरा सिकंदरपुर क्षेत्र में स्थित एजुकेशन क्लासेस कोचिंग में 78वां स्वतंत्रता दिवस विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कोचिंग संचालक श्री रजत पांडेय और कोचिंग प्रबंधक श्री राज शर्मा के नेतृत्व में कोचिंग परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कोचिंग के अध्यापक द्वारा बच्चो को हमारे 78वे स्वतंत्रता दिवस वा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के बारे में बताया गया उन्होंने कहा कि यह तिरंगा देश के आन बान और शान का प्रतीक है। शहीदों के बलिदान के चलते हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। महान वीर जवानों ने किस प्रकार हमारी स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया हैं। हम सभी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते इस पर सभी विद्यार्थियों को जागरूक कर उनमें देशभक्ति की भावना वो प्रबल किया। वा कोचिंग परिसर की ओर से सभी देशवासियों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

    ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img