More
    HomeNationalसड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी वाहन चालक परेशान

    सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी वाहन चालक परेशान

    पीपलरावा मैं आवारा मवेशी से वाहन चालक परेशान हो रहे है आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं बीच सड़क पर बैठकर यातायात में रकावट हो रही है कभी सवार तो वाहनों की टक्कर से आवारा मवेशी से एक्सीडेंट भी हो रहा है पर सरकार आवारा मवेशी को गौशालाछोडने का ऐलान तो कर दिया पर नगर परिषद ने अभी तक गौशाला छोड़ने का आदेश नहीं निकाला वाहन चालक तो परेशान हो ही रहे हैं उनके साथ-साथ किसानभी परेशान हो रहे हैं खड़ी फसलों को नुकसान कर रहे हैं किसानों ने बड़ीमुश्किल से खेतों में बीज बोया है औरआवारा मवेशी फसलों का पूरी तरह से सफाई कर देते हैं और किसानों ने फसलों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर दिया जिससे आवारा मवेशी को भी नुकसान हो रहा है जिससे उनकी मौतभी हो रही है गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वासहोता है गौ माता को गौशालामें छोड़ने में सड़कों पर घूम रही है इससे राहत मिलेगी वह गौशालाओं में आवारा मवेशी आराम रह सकेंगे वह गौशाला में गोबरकी खाद भी बनेगी व गौशालाकी इनकम बढ़ेगी। रोज होने वाली दुर्घटना से भी राहत मिलगी साथ ही किसान की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा और प्रदेश की में सड़कों पर घूम रही आवारा गौमाताओं भिजवाए जाए।

    ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img