More
    HomeNationalफतेहगढ में किया पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण

    फतेहगढ में किया पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण

    जैसलमेर : 19 जून ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर बुधवार को एक दिवसीय जैसलमेर जिले के दौर पर आए। इस दौरान उन्होंने फतेहगढ़ में पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण किया और रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
    ऊर्जा मंत्री नागर बुधवार प्रातः बाड़मेर से प्रस्थान कर फतेहगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने माधोपुरा स्थित अदानी ग्रुप के हाइब्रिड पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण किया उन्होंने संयंत्र के भीतर जाकर बिजली उत्पादन प्रक्रिया और इसकी तकनीकी की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस तकनीकी के बारे में पूछताछ की और इसकी कुशलता को जाना।
     इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा की भरपूर संभावना है। हाइब्रिड संयंत्र के जरिए पवन ऊर्जा और सोलर ऊर्जा के प्लांट एक साथ लगाए जा सकते हैं। नागर ने बताया कि राजस्थान प्रदेश को देश ही नहीं अपितु विश्व का सौर ऊर्जा उत्पादन में सिरमौर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की भरपूर संभावना है। इसका पूरी तरह से विकास किया जाएगा।
     उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ आमजन को सुचारू बिजली आपूर्ति की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए की बिजली उत्पादन के एमओयू केंद्र सरकार के निगमों के साथ हस्ताक्षरित किए गए हैं।
    उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान बिजली बेचने वाला अग्रणी राज्य बनेगा तथा ऊर्जा की प्रचुर उपलब्धता से क्षेत्र में औद्योगिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सौर उर्जा को बढ़ावा देने हेतु निरंतर फैसले ले रही है। इसी क्रम में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए तीन बड़े प्रोजेक्टस के लिए भूमि आवंटन को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य मैं सौर ऊर्जा उत्पादन को 21000 मेगावॉट से बढ़ाकर 32000 मेगावॉट करने की व्यवस्था की गई है। बाद में बुधवार साय ऊर्जा मंत्री ने जिले के रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में उन्नति और खुशहाली की कामना की।

    ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img