More
    HomeNationalपुलिस कमिश्नर और एसएसपी ऑफिस ग्रेटर नोएडा को रंजन कुमार झा ने...

    पुलिस कमिश्नर और एसएसपी ऑफिस ग्रेटर नोएडा को रंजन कुमार झा ने दी शिकायत पत्र

    उत्तरप्रदेश :  ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर: नॉएडा के सेक्टर 86 फेज 2 इलाहाबास के निवासी रंजन कुमार झा ने एसएसपी ऑफिस ग्रेटर नोएडा में एक शिकायत पत्र जमा किया है। शिकायत पत्र का विषय ‘लडाई झगडा एवं जान से मारने की कोशिश’ है।

    रंजन कुमार झा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उनके भाई बबलू झा, नवल झा और संतोष झा उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। उनके अनुसार, ये सभी लोग कुलेसरा में रहते हैं और उन्होंने उनके दोस्तों को पैसे देकर खरीद लिया है,

    ताकि वे भी रंजन कुमार झा को नुकसान पहुंचाने में मदद करें। रंजन ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके भाइयों ने उनके बच्चे को कुछ मेडिसिन खिला कर उसका दिमाग खराब कर दिया है, जिसके कारण अन्य लोग भी उनका साथ नहीं देते।

    रंजन कुमार झा ने आगे बताया कि जब वे अपने बच्चे से मिलने जाते हैं, तो उनके भाई उन्हें मारते-पीटते हैं, जिससे वे डर के जीवन जी रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए उनके तीनों भाई और उनके चाचा कल्याण झा जिम्मेदार होंगे, जो इस साजिश में शामिल हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके खाने-पीने की चीजों में गलत दवाएं मिलाई जाती हैं, जिससे उनकी तबियत खराब हो जाती है।

    रंजन कुमार झा ने फेस 2 थाने में सुबह 8:30 से 9:00 बजे तक शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां के अधिकारियों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और उन्हें अपने बच्चों के साथ रहने की सलाह दी।

    अतः, रंजन कुमार झा ने एसएसपी से निवेदन किया है कि वे उनके भाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं, ताकि वे निडर होकर जीवन जी सकें।

    रंजन कुमार झा ने एसएसपी से उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है और उम्मीद जताई है कि न्याय मिलेगा।

    ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img