More
    HomeNational12 वर्ष का रमन 1 दिन से लापता, परिवार जनों के हाथ...

    12 वर्ष का रमन 1 दिन से लापता, परिवार जनों के हाथ नहीं लगा कोई सुराग!

    लुधियाना: 12 वर्षीय बच्चा घर से गायब, खेलने गया तो दोबारा नहीं लौटा

    पंजाब : अपिलकर्ता शालिनी पिता पप्पू माँ माया है। वह स्थाई निवासी उन्नव उत्तरप्रदेश अभी पंजाब के शहर लुधियाना बहन शालिनी ने बताया मेरा भाई रमन उम्र करीब 12 वर्ष जो 08 / 05 / 2024 को दोपहर बाद लगभग 3: 00 बजे पर घर से कही चला गया लापता हो गया

    शालिनी ने भाई के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं रमन के लापता होने के सम्बंध में अभी तक थाना लुधियाना में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है।

    परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, रमन के माता पिता वह भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

    क्या कहती है रमन बहन शालिनी

    रमन बहन शालिनी कहते हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 9056551470, 7349784318 । शालिनी ने बताया कि भाई की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। पिता ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक परिवार जनों के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

    क्या है पूरा मामला?
    यह मामला पंजाब लुधियाना जिला के पंचम विहार इलाके का है जहां से 12 साल का रमन किसी 16-17 साल के लड़के के साथ कहीं चला वह स्कूल से आया और स्कूल से अपने कपड़े बदले और कपड़े बदलकर वह घर से कहीं चला गया बहन शालिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपने भाई को सारी जगह ढूंढा रेलवे स्टेशन बस स्टॉप ऑटो स्टेशन बस स्टॉप परंतु भाई का कहीं भी कुछ पता नहीं चला बहन शालिनी तथा माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है परंतु पुलिस के तरफ से भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हो रही तथा मेरी सभी से अपील है कि जिस किसी को भी मेरा भाई दिखाई दे वह नीचे गए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

    क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में:


    जिला लुधियाना पंचम विहार निवासी पप्पू पत्नी माया बहन शालिनी ने बताया मेरा भाई केवल सफेद रंग का शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है और पैरों में सफेद कलर के बूट डाले है दिनांक 8 / 05 / 2024 को दोपहर बाद लगभग 3: 00 बजे लापता हो गया कहीं चला गया लेकिन पिता पप्पू ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। रमन का विवरण इस प्रकार है-उम्र लगभग 13 वर्ष, शर्ट व जींस पहने था और अभी तक कोई पता नहीं चला है और शिकायत दर्ज कर दी है। परिवार जनों ने जो रमन को ढूंढेगा उसे देंगे नगद इनाम। माता -पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के मेरे बेटे को ढूंढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

    ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img