More
    HomeNationalकमल कांत शर्मा और प्रतिमा शर्मा को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं

    कमल कांत शर्मा और प्रतिमा शर्मा को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं

    सिरमौर : कौलनावाला भूड़ के रेगर वाली वासी कमल कांत शर्मा पिता स्वर्गीय सुख दर्शन और माता फुलवती शर्मा है कमल का विवाह प्रतिमा शर्मा जामुन की शेर के कलाना गांव के साथ 17 अप्रैल को मेल हुई और 18 अप्रैल तारीख को वैवाहिक कार्यक्रम सम्मपन हुआ तथा समस्त भगत परिवार और शर्मा परिवार ने कमलकांत शर्मा और प्रतिमा शर्मा को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

    कमल कांत शर्मा और प्रतिमा शर्मा को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाए

    वहीं कमलकांत की माता ने बताया की कमलकांत के पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी कमल के ऊपर आ गई थी और उसने अपनी मेहनत और लगन से पुलिस डिपार्टमेंट में नियुक्त होकर और परिवार की जिम्मेवारी निभाई। माता ने बताया की बेटे की शादी पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। माता ने बताया कि भगत परिवार व शर्मा परिवार ने कमलकांत की शादी पर अपना भरपूर योगदान दिया।

    ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

     

     

     

     

     

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img