More
    HomeNationalजालसाजो से रहे सावधान |फोन के माध्यम से ठगे 4000रुपए की राशि...

    जालसाजो से रहे सावधान |फोन के माध्यम से ठगे 4000रुपए की राशि | बंथरा सिकंदरपुर

    लखनऊ : एक चौका देने वाला मामला हमारे सामने आया जो की बंथरा बाजार में स्थित प्रेम नाई का हैं। प्रेम पेशे से एक नाई हैं जो काफी सालो से अपनी नाई की दुकान बंथरा बाजार में जिला सहकारी बैंक के बगल में चला रहे हैं। मामला दिनांक 27 मार्च दिन बुधवार का हैं प्रेम रोजाना की तरह अपनी दुकान सुबह 9 बजे खोलते हैं और लगभग दोपहर 12 बजे के आस पास प्रेम को एक अज्ञात नंबर से एक युवक का फोन आता हैं। बुधवार के दिन बंथरा की बाजार होती हैं। इस वजह से दुकान पर अधिक भीड़ होने के कारण पहले तो दो बार प्रेम ने फोन नही उठाया लेकिन फिर बाद में जब प्रेम ने फोन उठाया तो युवक ने बड़ी ही सावधानी पूर्वक बात करना शुरू किया और अपनी बातो के माध्यम से प्रेम को अपनी जाल में फसाना शुरू किया।
    युवक ने कहा की मैं आर्मी से बोल रहा हु और आपको आर्मी के नवजवानों के बाल काटने के लिए चुना गया हैं और आपको लखनऊ में इस इस जगह पर आकर बाल काटना हैं लेकिन उससे पहले हम आपको आधा पैसा ऑनलाइन के माध्यम से दे दे ताकि आपको भी हम पर विश्वास हो जाए । इतना वार्तालाप करने के बाद युवक ने बड़े ही सावधानी पूर्वक तरीके से फोन के माध्यम से भोले भाले प्रेम के फोन से ही पिन नंबर डलवा कर ₹4000 की राशि अपने खाते में डालवा ली। बाद में प्रेम के द्वारा काल कर के पूछे जाने पर युवक का नंबर बंद आ रहा था। कॉल के दौरान ट्रूकॉलर पर युवक का नाम रवि लिख कर आ रहा हैं। और लोकेशन मध्य प्रदेश की दिखाई दे रही थी । हालाकि ये एक साइबर का मामला हैं इसलिए प्रेम ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कर दी हैं। आप सभी भी सावधान रहे और सतर्क रहे कभी भी किसी को अपने फोन का ओटीपी और पिन नंबर साझा न करे । संवादाता रजत पांडेय की रिपोर्ट बंथरा लखनऊ

    Must Read

    spot_imgspot_imgspot_imgspot_img