Site icon thejansatta.com

04.371 किलोग्राम अवैध अफीम (कीमत करीब 50 लाख रुपये) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18-07-2024 की रात्रि में थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को गांधी घाट के पास से 04.371 किग्रा अफीम सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं- 130/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. श्यामीर पुत्र बनवारी निवासी सल्लन नगर बनावर जनपद बदायुं ।
2. पप्पू पुत्र रामकिशोर निवासी सल्लन नगर बिनावर जनपद बदायुं ।
बरामदगी-
1- 04.371 किग्रा अफीम (कीमत करीब 50 लाख रुपये)
गिरफ्तार करने वाली थाना नरौरा पुलिस टीम –
1- श्री हरवीर सिंह चाहर थाना प्रभारी नरौरा
2- उ0नि0 किशन गौतम
3- का0 विशाल सिवाच, का0 महेश कुमार, का0 विपिन कुमार
स्वट टीम ग्रामीण-
1. श्री लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात ।
2. है0का0 नितिन कुमार शर्मा, का0 मनीष कुमार, का0 आकाश कुमार, चालक है0का0 सर्वेन्द्र कुमार

ई-खबर मीडिया के लिए संवाददाता गगन कुमार की खबर।

 

Exit mobile version