Site icon thejansatta.com

कलंकी है केजरीवाल, किसी CM ने नहीं की ऐसी बेशर्मी’, CM मोहन यादव ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। मोहन यादव ने कहा कि केजरीवाल कलंकी है, उसे ध्वस्त करने का काम पीएम मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का पद बेशर्मी से चलाया था। सीएम का पद, जिसे DG भी सलाम करता है, जेल जाने के बाद कहते हैं कि कहां लिखा है सीएम पद छोड़ना चाहिए, इस्तीफा देना चाहिए। सीएम मोहन यादव ने कहा कि लालू, राबड़ी से लेकर शिबू सोरेन तक किसी भी मुख्यमंत्री ने ऐसी बेशर्मी नहीं दिखाई, जब कष्ट आया तो उन्होंने सीएम का पद छोड़ दिया।

‘बेशर्मी से चलाया सीएम का पद’
सीएम मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “केजरीवाल ने जेल में रहते हुए मुख्यमंत्री का पद बेशर्मी से चलाया था। ऐसे कलंकी से मुक्ति चहिए थी कि नहीं चाहिए थी, जोरदार अभिनंदन करो ऐसे कलंक को हमारे सामने ध्वस्त करने का काम माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया। अगर अपने कर्मों के कारण जेल जाते हो और बाद में कहते हो कि कानून में कहां लिखा है कि इस्तीफा देना चाहिए। मुख्यमंत्री जैसा इतना पवित्र पद, जिसे डीजी से लेकर पूरा राज्य सलाम करता है और आप उसी के बंदीखाने में पड़े हुए हो और फिर कहते हो कि कहां लिखा है। ऐसे आदमी को तो डूब मरना चाहिए।”

‘किसी सीएम ने नहीं दिखाई ऐसी बेशर्मी’
उन्होंने आगे कहा, “ये तो नैतिकता का तकाजा है। जेल जाने की बात तो बाद में है, अगर कोई बोल दे तो भी आपको मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि अभी तक के अतीत काल में लालू यादव, राबड़ी से लगाकर सीबू सोरेन तक सारे लोगों ने, जब कभी कष्ट आया किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह की बेशर्मी नहीं दिखाई। ये तो बहुत पढ़े लिखे थे, बहुत ज्ञानी थे। जानें क्या-क्या कहते थे, झाड़ू लेकर आए थे, स्वच्छता लेकर आएंगे। ऐसे कलंक को ध्वस्त करने का काम पीएम मोदी ने किया।”

Exit mobile version